युवक ने नैनी झील में लगाई छलांग

कही आपका पडोसी तो नहीं....

नैनीताल। नैनीताल के पाषाण देवी मंदिर के पास युवक ने अज्ञात कारणों के चलते नैनी झील में कूद का जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। गनीमत रही जिस समय युवक ने झील में छलांग लगाई उस समय कुछ पर्यटक नौकायन कर रहे थे। युवक को झील में कूदता देख नाव चालक ने युवक के पास जाकर उसे पकड़ लिया।जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा 112 के माध्यम से तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाव चालकों और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को झील से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल बीड़ी पांडे पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जानकारी देते हुए एसओ रमेश बोहरा ने बताया युवक की पहचान विक्रम सिंह के रूप में हुई है। जो नैनीताल के आईटीआई क्षेत्र का रहने वाला है फिलहाल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।इस दौरान चीता मोबाईल अमित गहलोत,अजय कुमार, गुलशन,विनोद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें