नैनीताल में कदली वृक्ष का हुआ धूमधाम से स्वागत

https://youtu.be/NHpIfuTobKM?feature=shared

नैनीताल में श्री मां नंदा देवी के 122 वे महोत्सव का आगाज हो गया है। सोमवार को मां की मूर्ति निर्माण के लिए मंगोली के रोखड गांव से कदली यानी केले के पेड़ नैनीताल ले गए। कदली वृक्ष को नैनीताल लाने के बाद स्थानीय महिलाओं, भक्तों ने उत्तराखंड पारंपरिक परिधान पहनकर कदली वृक्ष का स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तो ने कदली वृक्ष का स्वागत किया। इस दौरान पूरा नैनीताल माँ नंदा सुनंदा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। कदली वृक्ष का नैनीताल भ्रमण कराया गया जिसमे शहर के स्कुली बच्चो ने भव्य शोभा यात्रा भी निकाली। नगर भ्रमण के बाद मां नयना देवी मंदिर परिसर में कदली वृक्षों का अभिषेक किया गया।

अब कल को इन वृक्षों से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा और अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिया जाएगा,

मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए रविवार को रामसेवक सभा से एक दल रोखड़ गांव गया था। जो आज कदली वृक्ष लेकर नैनीताल पहुंचा। जिसके बाद रामसेवक सभा के द्वारा कदली वृक्ष को सुखताल और चीन बाबा क्षेत्र में लाया गया जहां कदली वृक्ष की पूजा अर्चना हुई जिसके बाद कदली को वैष्णो देवी मंदिर तल्लीताल लाया गया। जहां से स्थानीय महिलाओं,स्कूली बच्चों समेत तमाम लोग शोभा यात्रा के रूप में पलीताल बाजार मॉल रोड होते हुए रामसेवक सभा पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे वहीं शाम को कदली वृक्ष को मां नैना देवी मंदिर लाया गया जहां कई वृक्ष का अभिषेक किया गया। इसके बाद दोनों वृक्षों को मूर्ति निर्माण के लिए मंदिर प्रांगण में रख दिया गया है अब मंगलवार को माँ नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कदली वृक्ष से किया जाएगा। इस दौरान सीआरएसटी इंटर कॉलेज , नगर पालिका इंटर कॉलेज,बालिका इंटर कॉलेज,सेंट जॉन्स ,नैनी पब्लिक स्कूल,सरस्वती विद्या मंदिर , बीएसएसवी,आरएसएसबी, ऊमा लवली ,जीजीआईसी ,सेंट स्टीफेंस के विद्यार्थीयों ने विभिन्न झांकियां निकाली जिन्हें लोगो ने खूब पसंद किया।इस दौरान रामसेवक सभा अध्यक्ष मनोज शाह, महासचिव जगदीश बावड़ी, मुकेश जोशी मंटू, बॉब बजेठा, गिरीश जोशी,भुवन बिष्ट,गोधन सिंह,प्रो ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति, नवीन पांडे,अशोक साह,राजेंद्र बिष्ट,बिमल साह ,बिमल चौधरी,कैलाश जोशी,भीम सिंह कार्की,कमलेश ढौंडियाल ,ज्योति ढौंडियाल, विक्रम साह,गोधन सिंह,जीवंती भट्ट,प्रेमा अधिकारी,दया बिष्ट, मनोज जोशी, गोपाल रावत,मारुति साह, ईशा साह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें