पानी कम बिल ज्यादा फुटा लोगो का गुस्सा

पानी कम बिल ज्याद

जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव
नैनीताल। नैनीताल में पानी के बिल ज्यादा आने से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर पानी के बिल को ठीक करने की मांग की। उपभोक्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय पहुँचकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंप तत्काल समस्या का निस्तारण करने की मांग की। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता नितिन कार्की, विवेक वर्मा के नेतृत्व में तमाम पानी के उपभोक्ता जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंप बिलों में भारी बढ़ोतरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला योजना की बैठक में जिलाधिकारी और विधायक सरिता आर्या ने जल संस्थान को बढ़े हुए बिलों के लिए कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। मगर जल संस्थान की ओर से कोई कैंप नहीं लगाया गया। ना ही उपभोक्ताओं के बिलों में सुनवाई कर निस्तारण हुआ। उन्होंने निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान सहायक अभियंता ने उन्हें बढ़े हुए बिलों पर चेक मीटर लगाकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए।इस दौरान सोनू जाटव, दिव्यांश जोशी, अभिषेक, भुवन चंद्र,  राहुल, वासु, मनोज कुमार, आकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें