संदिग्ध परिस्थितियों में नैनी झील में कूदी महिला  देखे Video

रील बना रहे पर्यटक के मोबाइल में घटना कैद

 

नैनीताल के पाषाण देवी मंदिर के पास महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में नैनी झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही की पर्यटकों को झील में नौकायन कर रहे नाव चालक ने डूबता देखा। जिसके बाद नाव चालक और पर्यटकों ने महिला को झील से निकाल कर बेहोशी की हालत में महिला को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।जहां महिला का उपचार चल रहा है। जानकारी देते हुए बीडी पांडे अस्पताल की डॉक्टर नेहा कांडपाल ने बताया महिला को गंभीर हालत में बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। महिला की पहचान नैनीताल शेरवानी निवासी राधा देवी के रूप में हुई है। महिला के परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं सूचना के बाद महिला का पति और उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जिन्होंने बताया महिला मानसिक रूप से कुछ दिनों से परेशान थी जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें