नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में उधम सिंह नगर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन षड्यंत्रकारी को ओर गिरफ्तार किया है। उक्त मामले की जानकारी एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने नानकमत्ता थाने पहुंच मीडिया से साझा की। इस अवसर पर एसएसपी ने मीडिया को बताया कि बीते 28 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो लोगो द्वारा गोली मार कर की गई नृशंस हत्या मामले में पुलिस ने जांच उपरांत चार षड्यंत्रकारी जहां पहले गिरफ्तार किए थे।वही सीसीटीवी कैमरा व कड़ी से कड़ी मिलाते हुए तीन षड्यंत्रकारी को पुलिस टीम ने फिर गिरफ्तार किया है।जो की बाबा तरसेम सिंह जी की हत्या करने वाले दोनो शूटर को हथियार व अन्य चीजें मुहैया कराने के आरोपी है।गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों में पिछले तीन महीनों से शूटर को विभिन्न सहायता प्रदान करने वाले परगट सिंह को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा शूटर को हथियार उपलब्ध कराने वाले मुख्य षड्यंत्रकारी जसपाल व सोनू गिल को गिरफ्तार किया गया है। जसपाल व सोनू गिल हाड़कोर क्लिमिनल है।जिनके ऊपर हत्या के कई मुकदमे दर्ज है। बीते 17 मार्च को ही इन्होंने शूटर को बाजपुर में हथियार उपलब्ध कराए थे। वहीं एसएसपी ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले षड्यंत्रकारी सुलतान सिंह नामक व्यक्ति का जांच उपरांत नाम सामने आया है।वही जो मुख्य शूटर है उनके ऊपर पहले ही एक लाख का ईनाम पुलिस घोषित कर चुकी है।जल्द पुलिस इस हत्याकांड में प्रमुख षड्यंत्रकारियों व शूटर्स तक पहुंच उन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास करेंगी।फिलहाल आज तीन षड्यंत्रकारी सहित कुल सात षड्यंत्रकारी पुलिस टीम इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर चुकी है।