त्रिवेणी क्लब ने आयोजित की एपण प्रतियोगिता नै
नैनीताल। स्कूली छात्र-छात्राओं को लोक संस्कृतिक कला एपण सिखाए जाने को लेकर त्रिवेणी क्लब के तत्वाधान में एपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, जीजीआईसी, बाल विद्या मंदिर,भारतीय सहित सैनिक विद्यालय समेत शहर के दर्जन भर से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। जानकारी देते हुए क्लब की अध्यक्ष हेमा नेगी ने बताया प्रतियोगिता को तीन वर्ग में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 8 से 10 तक जूनियर ग्रुप, कक्षा 11 से 22 साल तक के प्रतिभागियों के लिए सीनियर ग्रुप जबकि 45 साल तक के प्रतिभागियों के लिए ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं ने बढ़चर का प्रतिभा किया। जूनियर वर्ग में योग्यता गुप्ता प्रथम, कनिष्का द्वितीय,दिया तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में गरिमा पटवाल प्रथम, निहारिका भट्ट द्वितीय, सपना तृतीय जबकि ओपन वर्ग में मंजू पंत प्रथम, प्रिया आर्य द्वितीय, हेमा पालीवाल तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में पूजा पांडे और जानकी शाह निर्णायक रही। इस दौरान हेमा नेगी, विनीता पांडेय, सीमा साह, लक्ष्मी चौदरी, भावना रावत, गीता साह, गीता बावड़ी, पुष्पा कब्दोंला, सौभा तिवारी, रेखा वर्मा, कल्पना साह, तनूजा, सीमा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।