
नैनीताल। बेतालघाट के उचाकाेट क्षेत्र में सोमवार देर रात पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नेपाल मूल के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू चला कर घायलो को खाई से बाहर निकाल कर बेतालघाट प्राथमिक सामुदायिक केंद्र पहुचाया। जहा डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बार 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया देरा रात बेतालघाट क्षेत्र के पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर नेपाल मूल के श्रमिक हल्द्वानी जाने के लिए पिकअप वाहन में बैठे ही थे कि वाहन बैक करते समय अनियंत्रित होकर खाई गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुचाया। सभी लोग नेपाल के चिसापानी के रहने वाले है सभी के परिजनो को हादसे की जानकारी दे दी है। फिलहाल शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करे जा रहे है।























