नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में गागर के पास कार खाई में गिरने से रामगढ़ सी एच सी में तैनात डॉक्टर गौरव कांडपाल की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कर खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर जाकर रेस्क्यू किया साथ ही घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू का घायल अवस्था में डॉक्टर को खाई से बाहर निकाल कर भवाली प्राथमिक समुदाय केंद्र भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले की डॉक्टर ने दम तोड़ दिया।
जानकारी देते हुए रामगढ़ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू का घायल को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टर रामगढ़ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान नोडल अधिकारी थे जो बूथ का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।