मध्य सत्र में डी एस बी और भीमताल की मैस के रेट बढ़ाने से छात्रों में आक्रोश 

निविदा को लेकर उत्कृष्ट बिष्ट ने जताया विरोध

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीसीबी और भीमताल परिसर के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की मैच के मध्य सत्र में टेंडर किए जाने और डाइट में मूल्य वृद्धि के फैसले का छात्रों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।

छात्र संघ अध्यक्ष उत्कृष्ट बिष्ट ने विश्वविद्यालय द्वारा मध्य सत्र में मैस की निविदा आमंत्रित जिससे मध्य सत्र में डाइट के मूल्य बढ़ने से छात्र-छात्राओं 45 से बढ़ाकर 53 कर दिया गया है GST मिला कर जो की ग़लत है जिससे छात्राओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यों से छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव होने की संभावना है जिसका असर सीधे उनकी पढ़ाई में पड़ रहा है ।

उन्होंने बताया 3 वर्ष पूर्व भी केनफील्ड छात्रावास में डायट 50रुपये थी और इस वर्ष की गई निविदा में भी 3 वर्ष पश्चात भी डायट 50 रुपये ही है चूंकि प्रत्येक वर्ष महंगाई काफी बड़ी है ऐसी स्थिति में मैस संचालक करता गुणवत्ता के साथ समझौता जरूर करेंगे जिसमें छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा सूचना के अधिकार के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ है की रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास में वर्तमान में 26 छात्राएं प्रवेशित है लेकिन निविदा में आपके द्वारा 90 छात्राएं अधिकतम बताई गई है लेकिन न्यूनतम छात्रों के प्रवेश का उल्लेख नहीं है व केनफील्ड में 180 के स्थान पर 110 छात्र हैं। उन्होंने कहा तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम छात्रावासों में प्रवेश करवाने की प्रक्रिया खोली जाए। जुलाई से नई निविदा के अनुसार मैस का संचालन कराया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें