नैनीताल। उधम सिंह नगर से नैनीताल घूमने पहुंचे युवक की ज्योलिकोट के नलेना नाले में डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने गधेरे में युवक का शव देखा जिसकी सूचना ज्योलिकोट पुलिस कड़ी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से कुछ युवक घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। नैनीताल घूमने के बाद वापस उधम सिंह नगर लौट रहे थे इसी दौरान ज्योलीकोर्ट क्षेत्र के नलेना नालें में नहाने चले गए। जिसमें युवक की डूबने से मौत हो गई घटना के बाद उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। वही आज युवक का शव से बरामद हुआ है।