
नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि नगरपालिका में आउटसोर्स ठेकेदार द्वारा अब तक कर्मचारियों का बीमा नहीं कराया गया है, जबकि उनके वेतन से नियमित रूप से बीमा मद में कटौती की जा रही है। इसके अलावा ठेकेदार की ओर से कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। संघ ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही संघ ने मांग रखी कि सभी संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएं तथा मोहल्ला स्वच्छता समिति में कार्यरत उन कर्मचारियों को बोनस राशि दी जाए जो एक वर्ष से निरंतर कार्यरत हैं।
महासचिव सोनू सहदेव ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ अध्यक्ष त्रिलोचन डाक, कमल कुमार, विक्की सिलेलान समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।






















