सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क

सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क

जरूरत शहर के आंतरिक मार्गो दुरुस्त करने की लोनिवि चमका रहा माल रोड

नैनीताल। भले ही प्रदेश की सडको को सरकार गड्ढा मुक्त बनाने का दावा कर रही हो मगर धरातल पर हकिकत कुछ और ही कहानी बया कर रही है। नैनीताल में आंतरिक सड़क मार्गो की हालत बेहद खराब हो गई है जो बड़े हादसों को न्योता दे रही है।

शहर के बिरला मार्ग में जगह जगह बडे गड्ढे हो गए है जिनमें गाडीयो और पैदल चलना दुभर हो गया है। स्थानीय लोग कई बार सड़क को ठीक किए जाने को लेकर लोक निमार्ण विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों से फरियाद लगा चुके है मगर आज तक सड़क को दूरस्थ नही किया गया।स्थानीय निवासी आनंद बताते है की दिन में सड़क के गड्ढे दिख जाते है मगर रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देते जिस वजह से कई बार रात को बाइक सवार गिर कर घायल हो गए है।
स्थानीय निवासी अंकित बताते है सड़क पैदल यात्रियों के लिए बेहद खतरनाक बनी हुई है। कई बार वाहन इन गड्ढेा में फिसल कर पैदल चलने वाले यात्रियों को घायल कर चुके है बीते चार साल से सडक बेहद खराब हो गई है। कई बार उन्होंने खुद सड़क ठीक किए जाने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका के अधिकारियों को पत्र भेजा है पर आज तक सड़क ठीक नहीं हुई।
———-
कोट
———-
शहर की सडको और आंतरिक मार्गो की स्थिति सुधारने के लिए 19 करोड़ का बजट मिला है। प्रथम चरण में बाराह पत्थर,माल रोड क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है।  5 अप्रैल के बाद से जू मार्ग और बिरला मार्ग के सुधारीकरण का काम किया जाएगा। रत्नेश सक्सेना,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें