नैनीताल में आचार्य ने की खास बातचीत
चार जून के बाद राहुल गांधी चले जाएंगे अज्ञातवास में
एग्जिट पोल से अधिक आएगी भाजपा की सीट
– भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के लिए बाबा निब करौली से की प्रार्थना
नैनीताल। राम मंदिर (Ram mandir )निर्माण के बाद कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा (Bjp) में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन (Achary Parmod Krishnam ) ने राहुल गांधी समेत इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए गठबंधन को राष्ट्र विरोधी बताया। कहा की चार जून के बाद कांग्रेस के शहजादे गुफाएं ढूँढते हुए एकांतवास में चले जाएगे।आचार्य प्रमोद कृष्णन रविवार को नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रमोद कृष्ण ने इंडि गठबंधन और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा विपक्ष की हरकतें राष्ट्र विरोधी हो गई है। विपक्ष विदेशी ताकतों के हाथ में खेल रहा है।एक तरफ नरेन्द्र मोदी जैसा नेता राष्ट्र कल्याण में साधकरत है तो दुसरी तरफ विपक्ष के लोग सत्ता के लालच में चुनाव खत्म होते ही जोड तोड कर सत्ता पाने के लिए बैठके करने लगे है। चार जून के बाद विपक्ष के नौसीखिए परिवारवादी पार्टी के शहजादे एकांतवास में चले जाएंगे और गुफाएं ढूंढते फिरेंगे और विदेश चले जाएंगे। देश की जनता इन लोगों को नकार चुकी है चार जून को जो चुनाव के परिणाम आएंगे वो बेहद चौंकाने वाले होंगे। एग्जिट पोल से कहीं अधिक सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगी।
———————–
भाजपा की प्रचंड जीत के लिए बाबा से की प्रार्थना
आचार्य प्रमोद कृष्णन ने विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करोली महाराज के दर्शन किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने की प्रार्थना की। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा देश की जनता को मोदी की जरूरत है। भारत के गौरव,स्वाभीमान,एकता मजबूती के लिए मोदी जरूरी है।जिसके लिए उन्होने बाबा के दर में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना की।