
नैनीताल।नगर पालिका नैनीताल की ओर से चार करोड़ का बिल नहीं भरने पर उर्जा निगम की ओर से पूरे शहर की स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन काट दिया है। जिसके चलते पूरा शहर में अंधकारमय हो गया है।
बता दें कि नगर पालिका के स्ट्रीट लाईट का बिल प्रतिमाह दो से तीन लाख रूपया आता है। लंबे समय से बिल नहीं भरने के चलते नगर पालीका चार करोड़ से ज्यादा की बकाएदार हो गई है। जिसके चलते उर्जा निगम की ओर से पालिका को होली से पूर्व नोटिस देकर बिल जमा करने की अपील की थी। लेकिन पालिका की ओर से बिल जमा नहीं कया गया। जिसके चलते बुधवार को उर्जा निगम की ओर से पालिका की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन को काट दिया है। जिसके चलते शाम से ही पूरे शहर में अंधेरा छा गया है। शहर में रात को स्ट्रीट लाईट नहीं जलना लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है। उर्जा निगम के ईई एसके सहगल ने बताया कि पालिका उर्जानिगम का चार करोड़ 12 लाख रूपये का बकाएदार है। कई बार के नोटिस के बाद भी जब पालिका की ओर से बिल का भुगतान नहीं किया तो बुधवार को नोटिस देकर स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन काटना पड़ा।






















