नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर डीएसबी परिसर के छात्रों ने रविवार को देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द नैनीताल समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में चुनाव करवाने की मांग की है।छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर देहरादून पहुंचे छात्रों का कहना है प्रदेश भर के कॉलेज में अब तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। छात्र चुनाव की मांग को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे हैं लिहाजा जल से जल्द उत्तराखंड के सभी कॉलेज समेत कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराया जाए। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों ने बताया उनके द्वारा अल्मोड़ा में छात्रों द्वारा किए गए आत्मदाह के प्रयास, कुमाऊं विश्वविद्यालय में लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को जल्द से जल्द चुनाव करवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में करन सती,अभिषेक कबढ़वाल, विकाश जोशी मौजूद रहे।