नैनीताल। वेतन की मांग को लेकर उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी महासंघ में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर पालिका कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से सफाई कर्मचारी संघ महासचिव सोनू सहदेव का कहना है कि बीते वर्ष नंदा देवी महोत्सव और पर्यटन सीजन के दौरान साफ सफाई के लिए नगर पालिका द्वारा लगाए गए कर्मचारियों को अब तक उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं किया गया है अब एक बार फिर से नंदा देवी महोत्सव में कर्मचारियों की तैनाती की गई है लिहाजा जल्द से जल्द नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और प्रशासक को निर्देश जारी कर कर्मचारियों का भुगतान करने के निर्देश दिए जाएं ताकि कर्मचारियों को उनकी मेहनत का फल मिल सके। अजर्न देवी भूमि सफाई कर्मचारी अध्यक्ष धर्मेश कुमार, उपाध्यक्ष रवि कुमार,उपसचिव विक्की सिलेलान मौजूद रहे।