नैनीताल। वर्ग विशेष के लोगों द्वारा सरकारी जमीनो पर अवैध रूप से हुए कबजो के बाद अब नेपाली मूल के लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है। जिसकी जांच को लेकर नैनीताल निवासी पवन जाटव ने प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,चुनाव आयुक्त,जिलाधिकारी समेत करीब 20 विभागों को पत्र लिख कर सरकारी भूमि में हुए कब्जो और भारत के फर्जी दस्तावेजों की जांच की मांग की है।शिकायतकर्ता पवन जाटव ने शिकायती पत्र लिखते हुए कहा है कि बीते कई वर्षों से नेपाल से आए लोगों ने नैनीताल, ग्राम सभा खुर्पाताल, बजून चौराहे के पास पटवारी चौकी के पास वन विभाग की भूमि में नेपाल के लोगों ने अवैध अस्थाई कॉलोनी बना ली है जिसमें दर्जनों परिवार रह रहे हैं। इनकी ओर अवैध तरीके से सरकारी व नजूल भूमि पर कब्जा कर वहां पर रहने का स्थान बना लिया है। इन लोगों ने बिना नागरिकता लिए अवैध तरीके से यहां आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व स्वास्थ्य कार्ड बना लिए हैं। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर लिस्ट में भी इनका नाम चढ़ाकर, बिजली व पानी के कनेक्शन ले लिए हैं लिहाजा उत्तराखंड में रहने वाले नेपाल मूल के लोगों की गहनता से जांच की जाए।