नैनीताल।कुमाऊं विश्वविधालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में कुंवर सर्वेंद्र ने पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । ऑनलाइन माध्यम से संपन्न मौखिक परीक्षा में नालंदा विश्वविधालय के प्रॉफ श्याम सिंह फर्त्याल एक्सपर्ट रहे । सर्वेंद्र ने पूर्व डीन तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ एस सी सती तथा एन बी आर आई लखनऊ के डॉ मोहंती के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने उक्त पीएचडी की परीक्षा संपन्न कराई। सर्वेंद्र ने मेटाबॉलिटस एंड जीनोमिक प्रोफाइलिंग ऑफ द अंडर यूटिलाइज्ड ट्रॉपिकल लेगुमी विंग्ड बीन प्रोस्फोकारपस टेट्रागोलोबस फिर सस्टेनेबल यूस विषय पर शोध पूर्ण किया । इस लीगुम की न्यूट्रीशनल वैल्यू ज्यादा है जिसमें प्रोटीन ,फैट ,फाइबर , कार्बोहाइड्रेट की समुचित मात्रा होती है ।मौखिकी परीक्षा में प्रॉफ एस सी सती , प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू लोधियाल , प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉ कपिल खुलबे,डॉ हेम जोशी ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ हर्ष चौहान , डॉ प्रभा पंत ,डॉ हिमानी कार्की , विशाल बिष्ट ,वसुंधरा , आनंद, दिशा सहित विद्यार्थी एवं शोध छात्र उपस्थित रहे ।
सम्बंधित खबरें
नैनीताल से भीमताल विकास भवन के लिए रोडवेज बस के संचालन की मांग को लेकर सीडीओ को दिया ज्ञापन
February 5, 2025
नैनीताल में भाजपा इतिहास रचने से फिर चुकी कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल बनी अध्यक्ष …. देखे कौन कौन जीते
January 25, 2025
तल्लीताल बाजार वार्ड नंबर 15 से गीता उप्रेती ने भरा नामांकन पत्र, गिनाई प्राथमिकता
December 30, 2024