– चालक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
नैनीताल के डीएसबी परिसर के हॉस्टल की निर्माण सामग्री लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि वाहन बीच खाई में पेड़ो से टकराकर रुक गया।
जानकारी के मुताबिक कुविवि डीएसबी परिसर की केपी और एसआर हॉस्टल में इन दिनों जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। गुरुवार देर शाम बोहरकोट तल्ला रामगढ़ निवासी उमेश सिंह पिकअप से निर्माण सामग्री लेकर हॉस्टल की ओर जा रहा था। मार्ग बेहद ही संकरा होने के कारण अचानक वाहन ने संतुलन खो बैठा और खाई में गिर गया। गनीमत रही कि करीब 50 मीटर नीचे जाने के बाद वाहन बांज के पेड़ों से टकराकर बीच खाई में रुक गया। मगर हादसे में वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गया।
पिकअप वाहन खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
फोटो : खाई में गिरा पिकअप वाह
National DeskSeptember 5, 2024