जंगल की आग में बुझे चार घरों की चिराग

जंगल में आग बुझाने गए थे वन कर्मी और पीआरडी के जवान

बिनसर के जंगल में आग बुझाने गये चार लोगों की आग में जलने से मौत हो गयी। जबकि चार लोगों गम्भीर रूप से झुलस गये। गंभीर रूप से झुलसे घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर का कहना है कि एक 80% चल चुका है। जबकि अन्य 45% झूलस चुके हैं ये सभी फायर वाचक पीआरडी जवांनो के साथ गाँव के लोग जबकि दो गाँव के और एक फायर वाचक और एक पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गयी वन क्षेत्रधिकारी ने बताया कि आज 3 बजे विनसर में आग लगने की सूचना पर मौके पर इन आठ लोंगो की टीम मौके पर गयी और हवा की तेजी के करण आग ने विकराल रूप लिया जिससे 4 लोग मौके पर ही मर गए और 4 लोग गंभीर गायाल है जिनको हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है

बाइट मनोज सनवाल रेंजर वन विभाग

घटना में मृतक वनकर्मी :

दीवान राम 35 (वन कर्मी)
करन आर्य- 21 (वन कर्मी)
त्रिलोक मेहता-56 (वन कर्मी)
पूरन मेहरा-52 पीआरडी जवान

 

घटना में घायल वनकर्मी :

कृष्ण कुमार(21)(वन कर्मी)
भगत सिंह भोज (38)(वन कर्मी)
कैलाश भट्ट (44)(वन कर्मी)
कुंदन नेगी(44) (पीआरडी जवान)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें