
असलम अली, निर्मला अधिकारी संरक्षक
– रश्मि वाला उपाध्यक्ष कुंदन अधिकारी बने संयुक्त मंत्री
नैनीताल। विकास भवन मिनिस्टीरियल फेडरेशन संगठन बैठक में की निर्वाचित कार्यकारिणी का गुरुवार को संगठन का विस्तारीकरण किया गया।
जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि संगठन का चुनाव विगत नवंबर माह में विकास भवन में किया गया था। परन्तु अपरिहार्य कारणों के चलते संगठन का विस्तार नहीं हो पाया था। आज विकास भवन सभागार में विकास भवन में कार्यरत मिनिस्टीरियल संवर्ग के कर्मचारियों की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें असलम अली तथा निर्मला अधिकारी को संरक्षक, रश्मि वाला को उपाध्यक्ष, कुंदन अधिकारी संयुक्त मंत्री, खजान चंद बुधानी तथा संजय देव को विधिक सलाहकार, दिनेश साह तथा दीपक खुल्बे कैलाश बोरा , विजय मनराल, जितेंद्र दानू, गोविंद सिंह, दीपक धुरदौड़ा, राहुल कुमार, प्रिन्स कुमार, अक्षय दिगारी, कृपाल सिंह राणा, संदीप जोशी, तथा नवीन गोस्वामी को संगठन मंत्री पद हेतु चयनित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नवनियुक्त कार्यकारिणी ने कर्मचारीयों की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने आश्वासन बैठक में दिया।






















