
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के समीपवर्ती गांव बजून में पिता-पुत्री की संदिग्ध हालात में मौत होने से सनसनी फैल गई। दोनों के शव शनिवार सुबह मिले। अंदेशा है कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। जानकारी के अनुसार, बजून गांव निवासी गोपाल दत्त जोशी (47) गांव में खेती और मजदूरी करता था। जो अपनी 19 वर्षीय बेटी भाग्यश्री के साथ रहते थे। जिन्होंने देवराज संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।उसकी पत्नी की वर्ष 2006 में कीटनाशक खाने से मौत हो गई थी।गोपाल दत्त जोशी के पिता पद्मावत जोशी ने सुबह ग्रामीणों को गोपाल दत्त की मौत की सूचना दी जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी बेटी भाग्यश्री को कमरे में जाकर देखा तो वह भी मृत अवस्था में पड़ी थी। घटना की सूचना तत्काल ग्राम पहरी के द्वारा राजस्व पुलिस और पुलिस को दी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि भाग्यश्री ने शुक्रवार रात अपने कॉलेज के व्हाट्सग्रुप में सुसाइड करने की पोस्ट की थी। वहीं घटना के बाद राजस्वव पुलिस ने पिता पुत्री के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामभर पोस्टमार्टमक भेज दिया।






















