
कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत के संज्ञान में आया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह नियमित रूप से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। शिकायत में पाया गया कि वह लगभग दस दिन में एक बार अस्पताल आते हैं और फिर उपस्थिति पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर कर देते हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी कैंचीधाम से जांच कराई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि डॉ. जगदीप पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जबकि उनकी ओर से रजिस्टर में हस्ताक्षर दर्ज हैं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर भी उनकी उपस्थिति का कोई सबूत नहीं मिला। गौर करने वाली बात यह रही कि इस पूरे मामले की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को नहीं थी। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के सीएमएस डॉ. सतीश ने भी समय पर उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी। मामला सामने आने के बाद बुधवार को सीएमएस ने सीएमओ को सूचना दी। इस पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल, नैनीताल को प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।






















