देहरादून।
अक्षर अपने विवादित बयान और कार्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर से विवादों में गिर गए हैं। खानपुर विधायक के कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
बताते चले बीते दिनों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कानपुर विधायक उमेश कुमार पर अभद्र टिप्पणी की थी साथ ही गाली गलौज की थी जिसके बाद विधायक उमेश कुंवर से मिलने उनके घर पहुंचे लेकिन कुंवर घर पर नहीं मिले इसके बाद आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विधायक समेत उनके समर्थकों को गाली-गलौज की साथी कार्यकर्ताओं से मारपीट की और विधायक के कार्यालय पर गोलियां चला दी। इसके बाद से लगातार विवाद गहरा ताजा रहा है वही मामला बढ़ता देख हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार कर हरिद्वार पुलिस के हवाले कर दिया है।