सेल्फी का जुनून बना खतरा, झील में गिरी महिला पर्यटक

😂😝

नैनीताल। आधुनिक दौर में सेल्फी लेने का जुनून लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला सोमवार देर रात नैनीताल के मल्लीताल बैंड स्टैंड क्षेत्र में सामने आया, जहां प्रयागराज से घूमने आई एक महिला पर्यटक सेल्फी लेते समय अपना संतुलन खो बैठी और नैनी झील में जा गिरी।घटना उस वक्त हुई जब महिला झील के किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी। तभी उसका पैर फिसला और वह सीधे झील में जा गिरी। झील में गिरते ही महिला के परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया। सौभाग्यवश झील किनारे तैनात पुलिस के जवान उस वक्त गश्त पर थे। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद ली और बिना समय गंवाए झील से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही महिला को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार महिला को हल्की ठंड और घबराहट के अलावा कोई गंभीर चोट नहीं आई।इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे झील किनारे फोटो या सेल्फी लेते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें और सुरक्षा के नियमों का पालन करें। जानकारों के अनुसार, नैनीताल में हर साल सेल्फी के कारण इस तरह की कई घटनाएं सामने आती हैं।इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महज एक अच्छी तस्वीर के लिए जान जोखिम में डालना कितना खतरनाक हो सकता है।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें