नैनीताल नगर पालिका में इतिहास रचने का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी को पालिका अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाने के लिए अब फिर से 5 साल इंतजार करना होगा। शनिवार को जारी निकाय चुनाव के परिणाम में कांग्रेस की डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने भारतीय जनता पार्टी की जीवंती भट्ट को 3829 वोटो से हरा कर पालिकाध्यक्ष की सीट पर कब्ज़ा जमाया।नैनीताल के जीजीआईसी मतदान केंद्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने तीन चरणों में मतगणना कराई।जिसमे कांग्रेस की प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने जीत दर्ज की। सरस्वती खेतवाल ने मतदान के प्रथम चरण से लगातार बढ़त बढ़ाने शुरू की तीन चरणों में हुई मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी की जीवंती भट्ट को 4188 वोट मिले जबकि कांग्रेस की डॉ सरस्वती खेतवाल को 8017 वोट मिले।वही उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को 125, निर्दलीय प्रत्याशियों दीपा मिश्रा को 696 ,ममता जोशी को 391,संध्या शर्मा को 315 मत पाकर संतोष करना पड़ा।जबकि 50 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया वहीं मतगणना के दौरान 514 मत रद्द हुए। नैनीताल नगर पालिका में 25629 वोटरों में से 14 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यें जीते
वार्ड नम्बर 1 स्टॉफ हॉउस से रमेश प्रसाद जीते
वार्ड नम्बर 2 शेर का डांडा से अंकित चंद्रा
वार्ड नम्बर 3 राजभवन काजल जीती
वार्ड नम्बर 4 हरिनगर शीतल कटियार
वार्ड नम्बर 5 स्नो वीयू जीतेन्द्र पाण्डेय, जीनु
वार्ड नम्बर 6 नारायण नगर भगवत रावत
वार्ड नम्बर 7 सुखाताल गजाला कमाल
वार्ड नम्बर 8 आयार पाटा मनोज जगाती
वार्ड नम्बर 9 अपर माल रोड पूरन बिष्ट
वार्ड नम्बर 10 नैनीताल क्लब सपना बिष्ट
वार्ड नम्बर 6 नारायण नगर भगवत रावत
वार्डनम्बर 7 सुखाताल गजाला कमाल
वार्ड नम्बर 8 आयार पाटा मनोज साह जगाती
वार्ड नम्बर 9 अपर माल रोड पूरन बिष्ट
वार्ड नम्बर 10 नैनीताल क्लब सपना बिष्ट
वार्ड नम्बर 11 कृष्णापुर – सुरेंद्र कुमार, बाबू लाल
वार्ड नम्बर 12 सैनिक स्कूल लता फफोटी
वार्ड नम्बर 13 आवगड़ राकेश पवार
वार्ड नम्बर 14 मल्लीताल बाजार मुकेश जोशी, मंटू
वार्ड नम्बर 15 तल्लीताल बाजार गीता उप्रेती ने जीत दर्ज की।