
नैनीताल।नैनीताल में नाबालिक बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ अब संत समाज में भी आक्रोश बढ़ने लगा है वृंदावन से नैनीताल पहुंचे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव जगतगुरु श्रीगुप्तचार्य डॉ स्वामी सच्चिदानंद ने नैनीताल में नाबालिक के साथ हुई घटना का विरोध किया इस दौरान सच्चिदानंद अपने समर्थकों के साथ नैनीताल स्थित मस्जिद तक जाने की जिद में लग रहे। इस दौरान पुलिस समर्थकों के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई और डॉ सच्चिदानंद इस दौरान सड़क में गिरने के बाद घायल भी हो गए। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन के बीच नैनीताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस दौरान सच्चिदानंद ने कहा हम मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपना भाई मानते थे यही कारण है कि आज हमने भाईचारे का परिणाम देख लिया। कहां यह लोग जिहादी मानसिकता के लोग हैं इनका उद्देश्य केवल अपनी जनसंख्या बढ़कर भारत पर कब्जा करने का है। कहा हम उनके उद्देश्य की पूर्ति नहीं होने देंगे। भारत लगातार कई खंडों में बट चुका है। जिसे अब एक करने का समय आ गया है। कहां नैनीताल की इस दुखद घटना की बात सुनकर कश्मीर से नैनीताल इस घटना का विरोध करने पहुंचे हैं। अब भारत से निकलने का समय बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का है। जिहादी मानसिकता के लोगों को भारत से निकलने का समय है। कहां कश्मीर में बढ़ते पर्यटन कारोबार को कम करने का काम इन्होंने क्या अब उत्तराखंड में भी इसी तरह के काम हो रहे हैं।
कहां भगवान श्री राम ने हमें मर्यादा में रहना सिखाया अब हम इन लोगों को मर्यादा में रहना सिखाएंगे
इसदौरान जगतगुरु श्रीगुप्तचार्य डॉ स्वामी सच्चिदानंद ने कहा भगवान श्री राम ने हम लोगों को मर्यादा में रहने का पाठ सिखाया अब समय आ गया है कि देश मैं इन समुदाय के लोगों को मर्यादा में रहने का पाठ सिखाया जाए अब पूरे भारत को शुद्ध करने का समय आ गया है। यात्रा श्रीनगर से शुरू होकर नैनीताल पहुंची है जल पूरे देश में यात्रा निकालकर भारत की धरती को शुद्ध किया जाएगा। धर्म और आदम की लड़ाई शुरू हो चुकी है और अब निर्णायक समय आ चुका है अब संत समाज मंदिर में बैठकर घंटा नहीं बजाएगा सड़कों पर आकर अपने हिंदुओं को जागृत करने का काम करेगा। कहां नैनीताल में जी नाबालिक के साथ घटना हुई है उसे बच्चों की जिम्मेदारी आप संत समाज की है उसके भरण पोषण और पढ़ाई का खर्चा संत समाज उठेगा।
________
नैनीताल में पुलिस पीएसी और केंद्रीय एजेंसियों ने निकाला फ्लैग मार्च
नैनीताल में उपजे विवाद के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर पुलिस पीएसी और केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च माली लाल खड़ी बाजार, चीन बाबा, मोहनको होते हुए माल रोड से तल्लीताल गांधी चौक तक पहुंचा जिसके बाद फ्लैग मार्च वापस माल निकल कोतवाली पहुंचा। इस दौरान एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अपर जिला अधिकारी विवेक राय,सीओ साह, सुमित पांडे समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
——–
नाबालिक से हुई दुष्कर्म की घटना के बाद महिलाओं में रोष
बीते दिनों नैनीताल में नाबालिक से हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर की विभिन्न महिलाओं ने एकत्र होकर पंत पार्क से लेकर गांधी चौक तक मोहन जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज किया। प्रदर्शन कर रही महिला प्रदर्शनकारी कविता गंगोला ने कहा जिस तरह से नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है उसको देखते हुए केंद्र सरकार को मामले में सत्य कानून बनाने की आवश्यकता है। इस तरह के मामलों में जांच के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होना चाहिए ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके ।
——–
जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद में अता हुई नमाज
जुम्मे की नमाज के दौरान किसी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा मस्जिद परिसर के आसपास सुबह से ही कड़ी व्यवस्था की गई साथ ही नमाज से पूर्व मस्जिद के दोनों तरफ सड़क को बैरिकेड कर बंद कर दिया गया इसके बाद नवाज शांति रूप से पूर्ण हुई। हालांकि नमाज पूर्ण होने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों की नारेबाजी के जाने को लेकर पुलिस के साथ झड़प भी हुई।






















