जागेश्वर,मुक्तेश्वर,कसार देवी के करेंगे दर्शन
नैनीताल।बॉलीवुड गायक मोहित चौहान अपने परिवार के साथ नैनीताल समेत कुमाऊं की शांत वादियों का दीदार करने के लिए पहुंचे है।रविवार को मोहित ने विश्व प्रसिद्ध बाबा निब करौली महाराज के दर्शन कर हिमालयी राज्यों को उत्तराखंड,हिमाचल को आपदा मुक्त रखने की प्रार्थना की। बातचीत करते हुए मोहित ने बताया मुंबई की थकान भरी जिंदगी से कुछ समय आराम करने के लिए कुमाऊं क्षेत्र में आया हु। कुमाऊं की खूबसूरती के बारे में जितना सुना था कुमाऊं उससे कहीं ज्यादा सुंदर है।अपने परिवार के संग मुक्तेश्वर,जागेश्वर,कसार देवी समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करेगे। मोहित ने कहा इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में काफी गर्मी पड़ रही है लेकीन नैनीताल का मौसम यहां का वातावरण बहुत खूबसूरत है।
———————–
पहाड़ की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना लक्ष्य
नैनीताल पहुंचे मोहित ने कहा उनका जन्म हिमाल प्रदेश में हुआ है उनकी पत्नी उत्तराखंडी है। उनका पहाडो से अनमोल रिश्ता है पहाड़ी होने के नाते उनका फर्ज है यहां की बोली,भाषा,संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए। वो अपने गीत के माध्यम से हमेशा उत्तराखंडी और हिमाचली भाषा का प्रयोग करते है। उन्होंने नई फिल्म चमकीला के गीतो इश्क मिटाए और ख्वाजा में हिमाचली भाषा का समावेश करा है। बातचीत करते हुए मोहित ने बताया उनका हिमालय की वादीयो से गहरा नाता रहा है। उनके अधिकांश गीतो में पहाड़ और हिमालय का वृत्तांत दिखता है ।
———————-
कुमाउनी व्यंजन के दीवाने हुए मोहित
निजी दौरे में नैनीताल पहुंचे मोहित चौहान को होटल प्रबंधन ने कुमाउनी व्यंजन परोसे जिन्हे मोहित ने खुब पसंद किया। होटल के मैनेजर पंकज ने बताया मोहित और उनके परिवार को होटल पहुंचने पर बुरांश का जूस पिला कर स्वागत किया। जिसके बाद माेहित को भटट की दाल,पहाड़ी चावल,ककड़ी का राई युक्त रायत और झींगुरे की खीर दी गई जो उनको काफी पसंद आई।
——————–
ओटीटी प्लेट फार्म ने दिया प्रतिभाओ को मौका
– पहले की अपेक्षा अब आसान हुआ कला का प्रदर्शन करना
नैनीताल पहुंचे मोहित चौहान ने कहा 80 या 90 के दशक में अपनी कला का प्रदर्शन कर उसे जनता तक लना चुनौती से कम नही था। पहले गीत को रिकॉर्ड करने के लिए शहर के स्टूडियो के चक्कर लगाने पड़ते थे। फिर रिकार्ड हुए गीत को जनता तक पहुंचाने में काफी समय लगता था। मगर अब ओटीटी प्लेटफार्म,इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी गायकी समेत सभी प्रकार की कला को आसानी ने जनता तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे नई प्रतिभाओं को आसानी से मुंबई,दिल्ली जैसे महानगरों में आसानी ने मौका मिल रहा है।