नैनीताल । निकाय चुनाव में सभी उम्मीदवार अपनी जोर आजमाइश करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र के नैनीताल क्लब वार्ड से कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र अध्यक्ष सौरभ रावत ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। सौरभ वर्ष 2011-12 में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं और उनकी युवाओं में खासी पकड़ है। सौरभ फुटबॉल और क्रिकेट के मैदान में कुशल खिलाड़ी हैं तो वही अब सौरभ राजनीति के मैदान में भी अपनी नींव मजबूत कर अपना राजनीतिक मैदान तैयार कर रहे हैं।नामांकन के बाद सौरव रावत ने क्षेत्र में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है और उन्हें स्थानीय लोगों का प्यार और सहयोग मिल रहा है। सौरभ का कहना है बीते कई वर्षों में जो विकास कार्य क्षेत्र में नहीं हुए चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता उन कार्यों को करना रहेगी ताकि स्थानीय जनता को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके।
सम्बंधित खबरें
नैनीताल में भाजपा इतिहास रचने से फिर चुकी कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल बनी अध्यक्ष …. देखे कौन कौन जीते
January 25, 2025
तल्लीताल बाजार वार्ड नंबर 15 से गीता उप्रेती ने भरा नामांकन पत्र, गिनाई प्राथमिकता
December 30, 2024