नैनीताल: नैनीताल कारागार में क्षमता से अधिक कैदियों को रखने व अव्यवस्थाओं को लेकर स्वत: संज्ञान वाली जनहित याचिका में हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद जेल प्रबंधन हरकत में आया है। कोर्ट के निर्देशों के बाद 20 कैदियों को सितारगंज व हल्द्वानी जेल शिफ्ट कर दिया गया है।
बता दे कि जेल में फैली अव्यवस्थाओं व जेल के जर्जर भवन को लेकर बीते दिनों हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की थी। इस बीच कोर्ट ने क्षमता से अधिक रखे गए कैदियों को सितारगंज जेल भेजने को कहा था। जिस पर जेल प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई की है। जेल अधीक्षक संजीव ह्यांकी ने बताया कि नैनीताल से 20 कैदियों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। जिसमें से 18 कैदी सितारगंज जेल व दो हल्द्वानी जेल भेजे गए है। सितारगंज भेजे गए कैदियों में दो कैदी उम्र कैद की सजा वाले है। बताया कि अब जेल में 142 कैदी शेष है।