कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फ़ोर्स के जवानो पर मधुमक्खियों का हमला, बामुश्किल बचाया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
नसीम खान, रामनगर
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फ़ोर्स के दो जवानो पर मधुमक्खियों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, साथी कर्मचारियों ने बामुश्किल मधुमक्खियों के झुण्ड से बचाया,और उपचार के लिए घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया
गौरतलब है कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के एसटीपीएफ के जवानो पर गश्त के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया, इस हमले में गश्त कर रहे चार जवानो में से दो जवान गम्भीर रूप से घायल हो गये, साथी जवानो ने मधुमक्खियों को भगाने के लिए जंगल में आग जलायी तब जाकर मधुमक्खियों ने इनका पीछा छोड़ा, घटना बिजरानी रेंज की चीड़पानी श्रोत के कम्पार्टमेंट नम्बर छः और चार के मिलान की बतायी जा रही है, साथी जवान घायलों को मलानी चौकी लेकर पहुँचे, जहाँ उन्होंने फोन पर अपने रेंजधिकारी को घटना के बारे में जानकारी दी और उपचार के लिए मदद माँगी, विभाग द्वारा दोनों ही घायलों को उपचार के लिए सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है