होस्टल की छात्रोंओ पर गिरी आकाशीय बिजली,5 छात्राएं घायल।

हेमा जोशी,नैनीताल।
नैनीताल में देर शाम जीएनएम होस्टल कैम्पस में आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई, सभी छात्राएं ठंड होने की वजह से होस्टल में हीटर सेक रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरी ओर ये छात्राएं बिजली की चपटे में आ गयी, होस्टल की वार्डन राधा ने बताया कि जीएनएम की छात्राएं किरन, बबिता,रेखा,काजल,भावना होस्टल में कमरे में हीटर सेक रही थी तभी अचानक बिजली गिरी ओर सभी 5 छात्राएं बेहोस हो गई, जिसके बाद इन छात्राओ को 108 की मदद से बीड़ी पांडेय हॉस्पिटल लाया गया है, जहा सभी का उपचार चल रहा है,
छात्राओ का उपचार कर रहे डॉक्टर सुधांशु बताते है कि फिलहाल सभी छात्राओ को निगरानी में अस्पताल में भर्ती करा गया है और सभी की हालत बेहतर है।