हाई कोर्ट के न्यायाधीश भी पहुचे अपने मतो का प्रयोग करने, मतदान स्थल
नैनीताल में हाई कोर्ट के न्यायाधीशो ने भी मतो का प्रयोग करा, वोट डालने मतदान स्थल पहुचे न्यायाधीशो ने आम आदमी की तरह से एक घण्टे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इनतेजर करा, जिसके बाद न्यायाधीशो ने मतदान करा,, सभी न्यायाधीशो ने नैनीताल के सूखाताल के मतदान केंद्र में वोट डाले,, वोट डालने वाले जजो में हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशू धूलिया, नयायाधीश आलोक सिंह, नयायाधीश मनोज तिवारी और न्यायाधीश एन.एस.धनिक मौजूद रहे,,
वही दूसरी ओर दूसरी ओर 1 बजे तक नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा में 48.02 प्रतिसत मतदान हुआ है,
जबकि प्रदेश की
पांचो लोकसभा सीटों पर 1:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 41.27 है
टिहरी लोकसभा सीट पर 40.60फीसदी मतदान हुआ है।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर 48.67 फीसदी मतदान हुआ है।
गढ़वाल लोकसभा सीट पर 38.51 फीसदी मतदान हुआ है।
अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 36.70 फीसदी मतदान हुआ है।
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 48.02 फीसदी मतदान हुआ है।