हाईकोट ने कच्ची शराब से हुई मौत के मामले में डीएम से माॅगा जवाब
देहरादून में कच्ची शराब पीने से हुई 7 लोगों की मौत का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है कच्ची शराब से हुई मौत के मामले में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने आबकारी अधिकारी और डीएम देहरादून को 2 सप्ताह के भीतर अपना जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।आपको बता दें कि देहरादून निवासी प्रमोद शर्मा ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि देहरादून मैं शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी जिसमें विभागीय अधिकारियों की लापरवाही थी लिहाजा जिस तरह से रुड़की में शराब की वजह से मारे गए लोगों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया उसी तरह से इन लोगों को भी 2 लाख का मुआवजा दिया जाए, साथ ही देहरादून के संबंधित आबकारी अधिकारी को निलंबित किया जाए, वही याचिका में हरिद्वार के शराब कांड में निलंबित आबकारी अधिकारी को बाहर करने के सरकार के फैसले को भी चुनौती दी गई है।