सिपाही की गोली मार कर हत्या, हत्यारे फरार।
दीपक नैनीताल।
उधम सिंह सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हडकंम्प मच गया जब खालसा ढाबे के पास एक 27 वर्षीय युवक को अज्ञात बदमासो ने गोली मार दी गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो थाना पुलिस सहित एसएसपी बरिंदर जीत सिंह भी घटना स्थल पर पहुचे, जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक उत्तरप्रदेश में पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है,, घटना के बाद जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल में पहुचे पुलिस के मुताबिक मृतक चंदेला उत्तरप्रदेश के रहने वाला है और वर्तमान समय मे उत्तरप्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर पीलीभीत जिले में तैनात बताया जा रहा है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल में लोगो का जमावड़ा लग गया है। पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते गोली मार कर हत्या की गई है आरोपियों की धर पकड़ के लिए चार टीमो का गठन किया गया है।