वन विभाग की महिला अधिकारी के नेतृत्व में युवक के उखाड़े नाखून।

नैनीताल में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा।
धारचूला से नैनीताल घूमने आए युवक को वन विभाग ने तस्कर समझ कर 2 दिन तक बंधक बनाया इसके बाद युवक को जमकर धुनाई की इस दौरान युवक को वन विभाग द्वारा थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया किसी तरह युवक ने वन विभाग की गिरफ्त से निकल अपने परिजनों के पास पहुंचा और आज नैनीताल पहुंचकर राजस्व पुलिस के पास वन विभाग के खिलाफ तहरीर दी,
धारचूला से नैनीताल घूमने आए युवक की वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में जंगल में घूमने व उसको संदिग्ध बता कर पीट दिया इतना ही नहीं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा युवक को 2 दिन तक जंगल के रेस्ट हाउस बंधक बनाकर भी रखा गया और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा युवक को थर्ड डिग्री दी गई, युवक ने बताया कि उसने नैनीताल के कुंज खडक नामक पर्यटक स्थल के बारे में काफी सुना था और इनको देखने वह 5 नवंबर को नैनीताल आया जिसके बाद युवक कुंज खड़क के जंगल घूमने चला गया और जब वापस लौटा तो देखा कि वन विभाग के अधिकारी उसके ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं, जिसके बाद उससे से भी पूछताछ की और अधिकारियों ने उसको जबरन तस्कर कबूलने के लिए दबाव बनाया और जब उसने उनकी बात नही मानी तो वन विभाग के अधिकारियों ने उसको बंधक बना कर जम कर पीटा और उसके हाथ के नाखून तक उखाड़ दिए,,
वही घटना के बाद युवक का ड्राइवर मौके से भाग कर हल्द्वानी पहुचा और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद उसके परिजनों ने कुंजखड़क पहुच कर उसको वन विभाग की गिरफ्त से छुड़ाया और पीड़ित ने नैनीताल पहुच कर वन विभाग के अधिकारीयो के खिलाफ राजस्व पुलिस के पास एफ आई आर दर्ज कराई है, वही राजस्व पुलिस के पटवारी अमित शाह ने कहा कि मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।