रेप पीड़िता को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रेप के आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, जांच की शुरू।
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून।
कोटद्वार के चर्चित ट्रांसजेंडर रेप केस मामले पर एक बार फिर विवाद बढ़ गया है ट्रांसजेंडर रेप आरोपी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोटद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है, रेप पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसको फोन पर जान से मारने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहा है, जिस वजह से रेप पीड़िता कोटद्वार कोर्ट में बयान देने नहीं आ पा रही है, धमकी देने के बाद रेप पीड़िता ने मामले की शिकायत पौड़ी एसएसपी से की है वहीं पुलिस मैं धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 305 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।