मामूली बात को लेकर NCC कैडेट का फोड़ा सर,हायर सेंटर रेफर।

मामूली बात को लेकर 2 छात्रों के बीच हुई मारपीट जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी भुवनेश जोशी पॉलिटेक्निक का छात्र है मंगलवार को कॉलेज के ही एक अन्य छात्र ने परेड को लेकर उसेसे विवाद कर दिया जिस के बाद दूसरे छात्र ने भुवनेश को थप्पड़ जड़ दिया और एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया इसी तरह मंगलवार को तो मामला किसी तरह शांत हो गया लेकिन बुधवार को भुवनेश अपने साथियों के साथ सुबह कॉलेज की ओर जा रहा था तभी उक्त छात्र ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया शुरुआत में तो दोनो के बीच बहस शुरू हुई लेकिन अचानक से दूसरे छात्र ने हाथ में पहने कड़े से उसके सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसके चलते भुवनेश बुरी तरह से घायल हो गया उसके साथ मौजूद अन्य साथियों के द्वारा तुरंत उसे बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है डॉक्टर धूलिया ने बताया कि मरीज के सिर में काफी गंभीर चोट है इसके अलावा वह बेहोशी की हालत में है और उसे 10 टांके आए हैं और उसे तुरंत हल्द्वानी रेफर कर दिया जा रहा है