मर्द नही है हरीश रावत, बल्की रेणुका रावत है मर्द- कुवर प्रणव सिह चैम्पियन
गौरव जोशी,नैनीताल।
अकसर अपने बायानो के लिए चर्चाओ में रहने वाले लंढौरा विधायक कुवर प्रणव सिह चैम्पियन का उत्तराखंड की राजनिती से मौह भंग होने लगा है, और अब चैम्पिन उत्तर प्रदेश से चुनाव लडने का मन बना रहे है,,, नैनीताल पहुचे प्रणव ने कहा की उनको आज तक कोई समझ नही पाया और उनको जो सम्मान मिलना चाहिए था वो आज तक नही मिला है,,, साथ ही प्रणव ने कहा की उनका वजुद उत्तराखंड के लिए नही बल्की बडे प्रदेशो के लिए है,,, वही चैम्पीयन ने कहा की अगर उनको मौका मिला तो डिप्टी सीएम बनना तय है। वही कुवर प्रणव सिह चैमपीयन ने काग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की काग्रेस में किसी का सम्मान नही होता है और काग्रेस में सभी की हालत बेगानी शादी में अबदुल्ला दिवाने जैसी है,,
चैम्पीयन ने हरीश रावत पर जुबानी हमला करते हुए कहा की हरीश रावत मुझसे और हर मजबुत आदमी से डरते है जिस वजह से ही हरीश रावत ने हरीद्धारा से चुनाव लडने के बजाए नैनीताल से चुनाव लडा,,, और मैदान छोड कर भाग गए,,, इतना ही नही चैम्पीयन ने कहा हरीश रावत को मर्द नही है बल्की मर्द उनकी पत्नी रेनुका रावत है।
साथ ही चैम्पीयन ने कहा की 2009 के चुनाव में हरीश को उन्होने ही जीताया जिसके बाद हरीश रावत का मुख्यमंत्री भी बनाया लेकिन हरीश की नितीयो से नाराज होकर उन्होन हरीश की सरकार गिरा दी,,,
वही चैम्पीयन ने कहा की अगर पहाडो की रानी मसुरी है तो राजा नैनीताल है, और नैनीताल जैसा कुछ नही है
गौरव जोशी,नैनीताल।