मछली पकड़े को लेकर चली गोली,4 घायल।

ब्यूरो रिपोर्ट
सितारगंज के कुंवरपुर सिसैया गांव में बीती शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगो मे मारपीट व गोली चल गई, गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो जाकी उसके चार अन्य लोगों को गंभीर चोटे आई। फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही सितारगंज पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ पहुँच जंहा घटना स्थल का मुआयना किया।वही विवाद स्थल वाले गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी। साथ ही मारपीट व गोली चलाने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया।पूरे घटना क्रम के अनुसार कुंवरपुर सिसैया निवासी राम की बैगुल डैम पर मछली पकड़ने को लेकर 4 लोगों से विवाद हो गया। विवाद के बाद कुछ युवक कुंवरपुर सिसैया राम के घर आ धमके, पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने आते ही मारपीट व गोलीबारी शुरू कर दी।साथ ही घर पर मौजूद अन्य लोगों को लाठी-डंडों से पीटा गया। जानकारी के मारपीट के दौरान हुई फायरिंग में राम का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही मारपीट में प्रेम स्वरूप और यशपाल भी घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सितारगंज सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गोली से घायल व्यक्ति चंद्रपाल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।साथ ही अन्य घायलों का अस्पताल में ही इलाज किया गया।वही पुलिस अधिकारी जंहा मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद व गोली चलने की तस्दीक कर रही है साथ ही आरोपियो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनकी तलाश किये जाने की बात कह रही है।