पेयजल की मांग को लेकर थुकडा के ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव,दी आन्दोलन की दी चेतावनी।

नैनीताल: बीते 6 माह से भीमताल विधानसभा के थुकड़ा गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को नैनीताल जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर जल्द से जल्द ग्रामीणों को पेयजल सुविधा देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग पर जल्द विचार नहीं किया तो ग्रामीण मजबूरन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। कांग्रेस नेता गोपाल बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए कहा है की बीते 6 माह से उनके ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है जिससे गाव में पानी का संकट बना हुआ है। और ग्रामीणों को दैनिक उपयोग के लिए पानी नदियों से लाना पड़ रहा है कई बार उनके द्वारा इसकी सूचना विभाग विभागीय अधिकारियों को दी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। गोपाल बिष्ट ने कहा कि 1884 में ग्रामीणों के श्रमदान और जल संस्थान के सहयोग से पेयजल लाइन बिछाई गई थी। भीमताल टीआरसी के आस पास निर्माण से 35-40 साल पूरानी पेयजल लाइन बाधित हो रही है और आपदा से भी पानी की लाइन को खासा नुकसान हुआ है। जिस वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाए।इस दौरान वीरेंद्र मेहरा,ईश्वर लाल,अजय कुमार आदि मौजूद रहे।