पिकअप खाई में गिरी,1 की मौत।
नैनीताल के पहाड़ पानी मे पिकअप अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसे पिकअप चालक लाल सिंह की मौत हो गयी, पिकअप सामान लेकर हल्द्वानी से लमगड़ा जा रही थी, तभी रास्ते मे हादशा ही गया, हदशा इतना दर्दनाक था कि पिक अप खाई में गिरने के बाद उसका चालक का हाथ पिक अप के नीचे दब गया और शरीर से उखाड़ कर 150 मीटर दूर जा गिरा, जिसके बाद स्थानीय लोगो ओर क्रेन की मदद से लाल सिंह का हाथ पिक अप के निचे से निकाला, वही पिक अप खाई में गिरने की सूचना के बाद राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है, वही लाल सिंह की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।