पत्नी ने लगाया पति और पति के दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप।

काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पत्नी ने पति और उसके दोस्त पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, वही महिला द्वारा पति और उसके दोस्त के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। वही मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर जाँच शुरू कर दी है और मामले में प्रथम दृष्टिया पति और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही मामले में अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद का कहना है कि पति-पत्नी में काफी लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था, जिसके चलते महिला ने ऐसी शिकायत पुलिस को लिख कर दिया है, घर के अंदर सीसी टीवी कैमरे हैं और जब कैमरे की वीडियो देखी गई तो उसके अंदर कोई घटना दिखाई नहींं दी और ना ही कोई अपराधिक गतिविधि, बाकी और तथ्यों पर जांच की जा रही है, जैसे तथ्य सामने आते हैं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।