पति पत्नी और वो, के चक्कर मे पत्नी ने करा दी पति की जला कर हत्या, हुई गिरफ्तार।
16 मई को भीमताल के सलड़ी पास हुए अवतार सिंह हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा करते हुए अवतार सिंह की पत्नी नीलम और उसके प्रेमी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि 16 मई को भीमताल हाईवे में सालड़ी के पास जलती हुई कार की सूचना पुलिस को मिली , आग बुझाने के बाद पुलिस को कार के अंदर से एक जला हुआ शव भी मिला, जिसकी शिनाख्त रुद्रपुर निवासी अवतार सिंह के रूप में हुई थी, पुलिस की प्रारंभिक जांच में अवतार सिंह की हत्या कर कार में शव रखकर जलाना सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने अवतार सिंह की पत्नी और आसपास के लोगों से पूछताछ की जिसमें, अवतार सिंह की पत्नी नीलम के पड़ोस में ही रहने वाले मनीष के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी मिली। पुलिस ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी मदद पूरे मामले का पर्दाफाश किया एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि नीलम के मनीष के साथ अवैध संबंध थे जिसके बारे में अवतार सिंह को जानकारी हो चुकी थी लिहाजा नीलम और मनीष ने अवतार सिंह को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें मनीष ने अपने दोस्त अजय यादव को भी शामिल किया गया फिलहाल पुलिस ने अवतार सिंह की पत्नी और उसके प्रेमी मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और फरार अजय यादव की तलाश की जा रही है। वहीं एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपया इनाम की घोषणा भी की है।