नैनीताल में पैर जमाने की कोशिश करते 2 स्मैक तस्कर गिरफ्तार,हल्द्वानी के बाद नैनीताल में बड़ा रहे थे अवैध कारोबार।
नैनीताल में स्मैक तस्करी के मामले में पुलिस को एक बार फिर से बडी सफलता हाथ लगी है, नैनीताल पुलिस ने आज 2 युवको को 5,94 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार करा,,, जिसके बाद पुलिस ने दौनो युवको को कोर्ट में पेश करा और कोर्ट ने दौनो युवको को एनडीएस की धारा में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आपको बता दे कि पुलिस को चैकिग के दौरान 2 संदिग्छ युवक दिखे जिनको पुलिस से पुछताछ के लिए रोका, लेकिन दौनो युवक भगने लगे जिसके बाद पुलिस ने दौनो युवको को हिरात मे लिया जिनके पास से पुलिस ने 5,94 ग्राम स्मैक बरामद की,, दौनो युवक उधम सिह नगर के किच्छा के रहने वाले है जो उधम सिह नगर, हल्द्धवानी के बाद अब नैनीताल में भी स्मैक तस्करी में अपनी मार्केट बनाने के लिए नैनीताल पहुचे थे,,, लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस को हत्थे चढ गए।