नैनीताल में गुलदार का आतंक,2 युवकों पर करा हमला।
दीपक कुमार,नैनीताल।
नैनीताल के आलूखेत में गुलदार का आतंक जारी है बीती रात भी गुलदार ने दो बाइक सवारों पर हमला बोल दिया, शाम होते ही ग्रामवासी डर के साये में जीने को मजबूर है, घटना रात्रि 8 बजे की है जब काम से घर लौट रहे गेठिया निवासी दीपक कुमार व साथी उमेश कुमार पर गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया बाइक में पीछे बैठे दीपक की पेंट को गुलदार ने पकड़ लि पीछे देखने पर उसने साथी के साथ हल्ला मचाना शुरू कर दिया और साथ ही बाइक के हॉर्न को भी बजाने लगे जिससे मोके पर गुलदार भाग गया, इसके बाद भी आते जाते लोगो द्वारा गुलदार को देखा गया परन्तु घटना में किसी को हानि नही हुई पर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है बता दे कि पिछले दिनों भी गुलदार ने एक होटल कर्मी को बुरी तरह घायल कर दिया था।