नैनीताल में कार खाई में गिरी, सास और बहू की दर्दनाक मौत,बेटा गंभीर, 6 माह पहले ही हुई थी शादी।

नैनीताल में देर शाम स्थानी लोगो की कार 300 फिट गहरी खाई में जा गिरी घटना में 2 महिलाओं की मौत हो गयी जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, ये सभी लोग नैनीताल के स्थानीय निवाशी है जो हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे तभी नैनीताल से 14 किलोमीटर पहले उनकी कार बलदिया खान के पास खाई में जा गिरी, जिसमे मौलाना मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पत्नी और माँ की मौके पर मौत हो गयी,घटना के बाद पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगो की कड़ी मस्कत के बाद रेस्क्यू कर घायल को 108 की मदद से नैनीताल अस्पताल भेजा और मृतकों को खाई से बाहर निकाला, वही पुलिस ने शवो का पंचनामा भर शवो को मोर्चरी में रख दिया है, जहा कल शवो का पोस्टमार्टम करा जाएगा।