नैनीताल मूसलाधार बारिश में पर्यटकों की कार नाले में बही, दो महिलाओं की मौत दो लापता।
दीपक कुमार,नैनीताल।
देर रात से जिले में हो रही बारिश का तांडव नैनीताल के रामनगर में भी देखने को मिला, दिल्ली से रामनगर घूमने आए पर्यटको की कार तेज बहाव में बह गई जिसमें 2 महिला पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 2 लोग लापता है, पर्यटक रामनगर के मरचूला रिसॉर्ट मे जा रहे थे तभी पर्यटक की कार नाले में बह गई, कार में बच्चो सहित कुल 8 लोग सवार थे, वहीं पुलिस ने रेस्क्यू कर नाले में बही 2 महिलाओं के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि लापता 2 लोगों की खोज जारी है।