नैनीताल पर्यटकों की कार खाई में गिरी 4 पर्यटक घायल,दिल्ली से आए थे घूमने।

धारी (प्रदीप कुमार) ।
नैनीटल के धारी में पनराम घाटी के पास में कार अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी, जिसमे 2 शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जानकारी के अनुसार कार संख्या uk04x 8557 धारी से भीमताल को जा रही थी पनराम घाटी के पास एक ट्रक को पास देने के दौरान ये हादसा हुआ, जिसमे तीन अध्यापक लोग सवार थे जो पोखराड इंटर कॉलेज में पढ़ाते है, आसपास के लोगो ने घायलों को निकाला और इसकी सूचना पटवारी को दी।मोके पर पटवारी हेम चन्द्र पलड़िया पूरन चन्द्र गुड़वन्त पहुँचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी ले गए। हादसे मे चालक विपिन चन्द्र पुत्र राम लाल उम्र 42 वर्ष निवासी भीमताल को सिर में चोट आई व हेमन्त गोस्वामी पुत्र शम्भू गोस्वामी उम्र 47 वर्ष निवासी भीमताल की हालत गम्भीर है, अजय डबराल पुत्र कृपा राम उम्र 42 वर्ष तैनात डीएसबी आगर इंटर कॉलेज टांडी पोखराड को हल्की चोट आई ।डॉ जीसी आर्या ने बताया कि घायलों को सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया है ।
वही दूसरी घटना मुक्तेश्वर के पास हुई जब पर्यटकों की कार 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे 4 पर्यकत घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया,और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।