नैनीताल: चाफी में कार खाई में गिरी, पति की मौत पत्नी घायल।

नैनीताल के भीमताल में चाफी के पास कार करीब 600 फिट गहरी खाई में जा गिरी जिसमे चाफी निवाशी जीवन नाथ गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई, स्थानीय निवाशी ने कार खाई में गिरते देखा जिसके बाद सूचना क्षेत्र के पटवारी हेम चंद पलड़िया को दी, जिसके बाद पटवारी और स्थानीय लोगो की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से भीमताल अस्पताल भेजा, और शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के नैनीताल भेज दिया, होली से ठीक पहले हुई घटना से क्षेत्र में गम का माहौल हैं।